बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा गरुड़ ऐप के इस्तेमाल मामले में झारखंड ने देश भर में 13वां स्थान हासिल किया है। झारखंड में 29,464 मतदाताओं ने अपना नाम दर्ज कराया। वहीं उत्तर प्रदेश में 161487 लोगों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर पहला स्थान और महाराष्ट्र में 96866 लोगों ने नाम दर्ज कराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों की डिजिटल मैपिंग के लिए गरुड़ ऐप लांच किया था। इसकी मदद से बीएलओ किसी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम सुधारने, सूची से नाम हटाने या पते बदल सकते हैं।
इस ऐप को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य बीएलओ के सभी काम में आने वाली समस्या को भी ठीक करना और कागजी कार्रवाई कम करना है। चुनाव के काम तेजी लाना और पारदर्शी लाना भी ऐप लाने का मुख्य उद्देश्य है।