सीएम मोहन माझी ने कारगिल विजय दिवस पर वीरों को दी श्रद्धांजलि

  • Jul 26, 2024
Khabar East:Odisha-CM-Majhi-Pays-Tribute-To-Bravehearts-On-Kargil-Vijay-Diwas
भुवनेश्वर, 26 जुलाई:

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को 1999 में कर्तव्य की राह पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी। सीएम माझी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं भारत माता के सपूत वीर अमर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। वीर शहीदों के त्याग, समर्पण और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। देश वीर जवानों के वीर बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

 बता दें कि हर साल 26 जुलाई को मनाया जाने वाला कारगिल विजय दिवस 1999 में ऑपरेशन विजय की सफलता का स्मरण कराता है।

 इस संघर्ष के दौरान, भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के कारगिल सेक्टर में रणनीतिक ठिकानों पर सफलतापूर्वक विजय हासिल की थी, जहां पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: