हंगामे की भेंट चढ़ी विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही

  • Aug 25, 2025
Khabar East:Question-hour-proceedings-in-the-assembly-fell-prey-to-uproar
रांची,25 अगस्तः

झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र के दूसरे दिन के प्रश्न काल की कार्यवाही हंगामा की भेंट चढ़ गई। सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे को देखते हुए स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। दोनों ओर से दो-दो मुद्दों को लेकर वेल में नारेबाजी की गई। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने नगड़ी के रिम्स टू प्रोजेक्ट और सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी शुरु कर दी। इसके जवाब में सत्ता पक्ष के विधायकों ने पिछले दिनों लोकसभा में पेश 130वें संविधान संशोधन विधेयक (प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री के 30 दिन तक जेल में रहने की स्थिति में स्वत: पद से हटने से संबंधित संशोधन) और बिहार में वोटरों से जुड़े SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान स्पीकर ने प्रश्नकाल की कार्यवाही को चलाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने प्रश्न पूछने के लिए भाजपा विधायक राज सिन्हा के बाद जयराम कुमार महतो का भी नाम लिया। इस बीच दोनों पक्ष के विधायक वेल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसी बीच सत्ता पक्ष के विधायकों ने नारों से जुड़े प्रिंटेड कार्ड को फाड़ कर वेल में उछाल दिया। फिर भी स्पीकर दोनों पक्षों को अपनी-अपनी कुर्सी पर लौटने का बार-बार आग्रह करते रहे। विपक्ष सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग कर रहा था। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने सभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित कर दी।

 एक बार फिर 12.30 सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विपक्ष के विधायक वेल में पहुंच गये और हंगामा करने लगे। विपक्ष के सदस्यों ने रिम्स-2 को लेकर कांके-नगड़ी में हुई पुलिसिया कार्रवाई की निंदा करते हुए राज्य सरकार पर प्रहार किया। दूसरी ओर प्रबल तरीके से सूर्या हांदसा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग को भाजपा ने दोहराते हुए वेल में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।

 इस हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री सह वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने विनियोग विधेयक को सदन के पटल पर रखा। पक्ष और विपक्ष के शोर शराबे के बीच संसदीय कार्य मंत्री ने एजी की रिपोर्ट को सदन में पेश किया। इस दौरान भी सदन में शोर-शराबा का आलम बरकरार रहा। पक्ष और विपक्ष के विधायक वेल में एक बार से पहुंचकर हंगामा करने लगे। जिस पर स्पीकर ने सदन में मौजूद मार्शल को अलर्ट पर रखा। लेकिन सदन में हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: