तय समय से एक दिन पहले ही समाप्त होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र

  • Mar 26, 2025
Khabar East:The-budget-session-of-Bihar-Legislative-Assembly-will-end-one-day-before-the-scheduled-time
पटना,26 मार्चः

बिहार विधानसभा का बजट सत्र अब 28 की जगह 27 मार्च को ही समाप्त हो रहा है। 28 मार्च शुक्रवार है और रमजान का अंतिम जुमा होने के कारण बिहार विधानसभा में सभी दलों ने 28 मार्च को बैठक नहीं करने पर सहमति दी है और सदन में भी इस पर प्रस्ताव पास हो गया। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन में इससे संबंधित प्रस्ताव रखा। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने इस पर सब की सहमति ली।

 विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 28 मार्च के सेकंड हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होना था। वह अब 27 मार्च को होगा। इस तरह 28 फरवरी से 28 मार्च तक पहले सदन चलना था। 13 मार्च को पहले ही सदन की कार्यवाही नहीं हो पाई थी। अब 28 मार्च को भी सदन की कार्यवाही नहीं होगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: