ओडिशा में कोरोना के 67 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1660 हुई

  • May 28, 2020
Khabar East:67-new-Covid-ves-detected-Odisha-tally-hikes-to-1660
भुवनेश्वर,28 मईः

ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 10 जिलों से 67 नये कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,660 हो गई है। स्वासथ्य व परिवार कल्याण विभाग की तरफ से गुरुवार को यह जानकारी दी गई है।

 इस दौरान गंजाम में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं खुर्दा और जाजपुर में 11, नयागढ़ में सात, सुवर्णपुर में चार, बलांगीर, जगतसिंहपुर और संबलपुर दो-दो तथा केंदुझर और बरगढ़ जिले में एक-एक कोरोना के नये मरीजों की पहचान हुई है। कोरोना के इन 67 नए मामलों में से 65  लोग क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे थे जबकि दो स्थानीय व्यक्ति हैं।

 ओडिशा के कुल 1,660 कोरोना संक्रमितों में से अबतक सात व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि 812 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना के 841 मरीज हैं जिनका विभिन्न स्पेशल कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: