ओबीसी छात्राओं के लिए सभी जिलों में खुलेंगे कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय

  • Oct 10, 2021
Khabar East:Girls-residential-plus-two-high-schools-will-open-in-all-districts-for-OBC-girl-students
पटना,10 अक्टूबरः

बिहार के सभी जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय खोलने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावासों, जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावासों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रावासों के साथ-साथ सभी अल्पसंख्यक छात्रावासों में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु ऑनलाइन क्लास और कोचिंग की सुविधा प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास निर्माणाधीन हैं, उनका निर्माण कार्य तेजी से पूरा करें।  उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं, कई मेडिकल कॉलेज भी खोले जा रहे हैं ताकि यहां के छात्र, छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत हो।

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा की। इस दौरान पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव  पंकज कुमार ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन जानकारी दी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: