सूर्य को साल का आखिरी ग्रहण गुरुवार सुबह लगेगा। सूर्य इस अवधि में ऐसा दिखेगा मानो यह दहकती आग से बनी कोई अंगूठी या कंगन हो। साल 2019 का यह एकमात्र ऐसा सूर्यग्रहण है जो रायपुर समेत देशभर में दृश्य एवं मान्य होगा। इसके बाद सूर्य को अगला ग्रहण 2020 में 21 जून को लगेगा जो पूरे भारत में दिखेगा।
सूर्यग्रहण में इस बार षष्ठ ग्रही योग बन रहा है। यानी ग्रहण की अवधि में 6 ग्रह एकसाथ धनु राशि में रहेंगे। पिछली बार डेढ़ सौ साल पहले ऐसा योेग बना था। ज्योतिष शास्त्र में इस खगोलीय घटना को कंकड़ाकृति सूर्यग्रहण कहा गया है। 2-3 साल के अंतराल में या कभी-कभी लगातार भी यह ग्रहण पड़ता है, लेकिन इस बार षष्ठ ग्रही योग है जिसे लेकर ज्योतिषी चिंता भी जता रहे हैं। ज्योतिषियों का कहना है कि वर्तमान में गुरु चांडाल योग और ग्रहण योग की स्थिति यथावत है। इसीलिए राशियों पर इसके नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, इसी योग के चलते कुछ राशियों को सकारात्मक परिणाम भी मिलेंगे। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक 9 राशियों पर बुरा, जबकि 3 राशियों पर इसका अच्छा असर दिखेगा।