राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर देशव्यापी जागरूकता अभियान की शुरुआत करेगा विद्या भारती

  • Sep 12, 2020
Khabar East:Vidya-Bharti-will-launch-nationwide-awareness-campaign-on-National-Education-Policy
रांची,12 सितंबरः

 विद्या भारती 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक नयी शिक्षा नीति को लेकर देशभर में जागरूकता अभियान चलायेगी। इसका ऑनलाइन शुभारंभ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति पर विद्या भारती का ये प्रयास सराहनीय है। विद्या भारती का मानना है कि 33 सालों बाद आयी इस शिक्षा नीति पर देशव्यापी जागरुकता की ज़रूरत है। यह शिक्षा नीति काफी मंथन के बाद बना है।जागरूकता अभियान के दौरान कई स्तर पर प्रतियोगिताओँ का आयोजन होना है। इन प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में बाँटा गया हैं , कक्षा 9-12 की पहली श्रेणी, दूसरी स्नातक श्रेणी और तीसरी नागरिक श्रेणी। प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं को महत्वपूर्ण एवं आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे, प्रत्येक प्रतियोगी को एक भागीदारी प्रमाणपत्र प्राप्त होगा। My-NEP प्रतियोगिता के तहत हस्तनिर्मित पेंटिंग, मीम-मेकिंग, प्रधानमंत्री को पत्र-लेखन, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, लघु फिल्म निर्देशन (निर्माण), डिजिटल डिजाइनिंग और ट्विटर थ्रेड रचनाएं जैसी प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: