पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा उत्सव के मद्देनज़र अपने मंत्रियों और पार्टी नेताओं को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को हिदायत दी कि वे किसी भी संगठन या व्यक्ति के खिलाफ मीडिया में गैर-जिम्मेदाराना बयान न दें। उन्होंने कहा कि “हर बात सोच-समझकर कहें, क्योंकि उत्सव के समय लोगों की निगाह सरकार पर रहती है।
इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन को भी पूजा पंडालों तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं।