बाढ़ के पानी में बही कार, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

  • Aug 27, 2025
Khabar East:Car-swept-away-in-flood-water-husband-wife-and-two-children-died
जगदलपुर,27 अगस्तः

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में एनएच 30 पर दरभा के पास बाढ़ के पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई। इस घटना में कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। वहीं कार के ड्राइवर ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई। एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बुधवार को बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने देर रात कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

एडिशनल एसपी के अनुसार तमिलनाडु निवासी परिवार बरसात में वाटर फॉल का आनंद लेने के लिये अपनी कार से तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने के लिये जा रहा था। कार सवार मालिक 43 वर्षीय राजेश रायपुर में रहकर ठेकेदारी करता था। मंगलवार को राजेश कार में पत्नी पवित्रा 40 वर्ष, सौजन्या 7 वर्ष, सौमया 4 वर्ष को लेकर रायपुर से दंतेवाड़ा मां दंतेश्वरी के मंदिर पंहुचे थे। इसके बाद मंगलवार को ही तीरथगढ़ घूमने के लिए जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वाहन कांगेर घाटी के पास पहुंचा कि तेज बारिश होने से कार बाढ़ के बहाव में बह गई। इसके बाद चारों को बचाने के लिए दरभा पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। बरसात का पानी (बाढ़) अधिक होने के कारण पति-पत्नी सहित दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया।

 एसडीआरएफ की टीम ने देर रात चारों के शव को निकालकर मेकॉज अस्पताल जगदलपुर भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद आज शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बताया जाता है कि हादसे के वक्त कार का ड्राइवर ने किसी तरह से तैरकर पेड़ के सहारे अपनी जान बचाई। हादसा तेज बहाव में लापरवाही की वजह से हुआ है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: