बिहार के नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में जमकर बवाल हो गया। यहां बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर मलावां गांव वालों ने अचानक हमला कर दिया। दोनों नेता हाल ही में गांव में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में 9 लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे।
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया जैसे ही वे गांव में पहुंचे, नाराज ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और नेताओं को दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए मंत्री और विधायक को लगभग 1 किलोमीटर तक भागना पड़ा। इस हमले में उनके साथ मौजूद बॉडीगार्ड्स घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे कई जानें चली गईं। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण पहले से ही स्थानीय विधायक से नाराज चल रहे थे। फिलहाल पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है और मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल, नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र स्थित मलावां गांव में हादसे में 9 लोगों की मौत के बाद मातमपुर्सी के लिए पहुंचे। दोनों नेता घटना के पांच दिन बाद गांव पहुंचे, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना के बाद गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं।