झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर लगी आग, रेल सेवाएं प्रभावित

  • Jan 13, 2026
Khabar East:Fire-In-Jharsuguda-Railway-Station-Train-Services-Disrupted
झारसुगुड़ा,13 जनवरीः

झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे भीषण आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि यह आग एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग लगते ही पूरा स्टेशन धुएं से भर गया, जिसके बाद यात्रियों को प्लेटफॉर्म से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

 सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। आरपीएफ, जीआरपी और झारसुगुड़ा पुलिस स्थिति को संभालने में लगी हुई हैं।

आग के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। टिकट काउंटर, स्टेशन मास्टर कक्ष और डीटीसी कक्ष को नुकसान पहुंचा है, हालांकि नुकसान का पूरा आकलन अभी किया जाना बाकी है।

स्थिति सामान्य होने और विद्युत संचार बहाल होने तक ट्रेन सेवाएं निलंबित रहने की संभावना है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: