हॉकी विश्वकप: 20 नवम्बर से मिलेगा विश्वकप उद्घाटन समारोह का टिकट

  • Nov 19, 2018
Khabar East:Hockey-World-Cup-Online-Ticket-Sale-For-Opening-Ceremony-From-November-20
भुवनेश्वर,19 नवम्बर:

हजारों युवाओं की दिलों की धड़कन बन चुकी है अंतरराष्ट्रीय पुरुष हॉकी विश्वकप खेल का उद्घाटन समारोह एवं विश्वकप समारोह का टिकट 20 नवम्बर से ऑनलाइन मिलना शुरु हो जाएगा।

हॉकी इंडिया ने विज्ञप्ती जारी कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी विश्वकप का उद्घाटन समारोह एवं विश्वकप समारोह का टिकट 20 नवम्बर से ऑनलाइन मिलना शुरु हो जायेगा। ऑनलाइन टिकट के लिए हॉकी के फैन्स को हॉकी इंडिया की आधिकारी साईट http://ticketgenie.in/event/hwc-opening-ceremony पर लॉगिन करना होगा। ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा दोपहर के 12 बजे से शुरु हो जाएगा।

हॉकी विश्वकप का उद्घाटन समारोह राजधानी के कंलिग स्टेडियम में 27 नवम्बर की शाम 5. 30 मिनट होगा। वहीं 28 नवम्बर को कटक के बाराबटी स्टेडियम में हॉकी विश्वकप समारोह का आयोजन शाम 5.30 मिनट पर किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह का ऑनलाइन टिकट की प्रक्रिया 22 नवम्बर को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि हॉकी इंडिया ने विश्वकप समारोह का ऑनलाईन टिकट बंद होने की प्रक्रिया का तारीख स्पष्ट नहीं किया है।

भारत के लोकप्रिय गायक ए आर रहमान भुवनेश्वर के उद्घाटन समारोह एवं कटक में आयोजित विश्वकप समारोह में भाग लेंगे। इस बीच बॉलीवुड के स्टर शाहरुख खान रहमान के साथ होंगे।

बता दें कि, 15 नवम्बर को कंलिग स्टेडियम के समाने उद्घाटन समारोह का टिकट नहीं मिलने पर युवाओँ ने तोड़ फोड़ करना शुरु कर दिया। अगले दिन हॉकी इंडिया ने घोषणा करते हुए कहा हॉकी मैच का केवल टिकट ऑनलाईन मिलेगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: