हॉकी विश्व कपः टिकट नहीं मिलने से दर्शकों ने काउंटर की कर दी तोड़फोड़, प्रशासन ने कहा ऑनलाइन में टिकट बिक्री के लिए किया जाएगा एलान

  • Nov 15, 2018
Khabar East:Hockey-World-Cup-audience-demolished-ticket-counter-for-did-not-get-the-ticket-the-administration-said-will-be-announced-for-ticket-sale-in-online
भुवनेश्वर, 15 नवम्बरः

राजधानी भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में आयोजित होने वाले पुरूष हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह की टिकट नहीं मिलने की वजह से हॉकी प्रेमियों में रोष देखा गया। गुस्साए दर्शकों ने कलिंग स्टेडियम के 9 नंबर गेट के टिकट काउंटर की तोड़फोड़ करने लगे। स्थिति पर काबू पाने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस के साथ दर्शकों की हाथापाई हो गई। जिसके बाद पुलिस ने कुछ दर्शकों पर लाठियां बरसाई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 15 नवम्बर को रूष हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह के लिए 9 नंबर टिकट काउंटर में टिकट मिलने के लिए पहले से एलान किया गया था। जिसके मद्दे नजर हॉकी प्रेमी टिकट लेने के लिए 14 नवम्बर की रात से टिकट काउंटर के पास कतार में लग गए। लेकिन गुरूवार सुबह 9 नंबर टिकट काउंटर के दिवार पर एक नोटिस लगा दिया गया। जिसमें लिखा था टिकट नॉट अवैलबल अर्थात टिकट उपलब्ध नहीं है। जिसके बाद काउंटर के पास तनाव का माहौल बन गया। गुस्साए दर्शकों ने काउंटर की तोड़फोड़ करने लगे। इतना ही नहीं कुछ दर्शक वहां धरना पर बैठ गए।

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए खेल व युवा व्यापार सचिव विशाल देव ने कहा कि 15 से 17 नवम्बर के बीच हम तैयार होने के बाद टिकट बिक्री के लिए एलान करेंगे। वर्तमान तक विभाग की ओर से कुछ भी एलान नहीं किया गया है। तैयारी के बाद ऑनलाइन के जरिए टिकट बिक्री किया जाएगा

बाराबटी स्टेडिम में उद्घाटन समारोह होने के सवाल के जवाब में विशाल देव ने कहा कि हॉकी विश्व कप का उद्घाटन समारोह कलिंग स्टेडियम में ही होगा

Author Image

Khabar East