इचाबार जंगल में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा ढेर, सर्च अभियान जारी

  • May 24, 2025
Khabar East:JJMP-supremo-Pappu-Lohara-killed-in-Ichabar-forest-search-operation-underway
लातेहार,24 मईः

लोहरदगा और लातेहार जिले की सीमा पर स्थित इचाबार जंगल में शनिवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सली संगठन जेजेएमपी का सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत एक अन्य नक्सली मारा गया। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। घायल पुलिसकर्मी को लातेहार सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। पलामू डीआईजी वाई एस रमेश ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों नक्सलियों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर सर्च अभियान चला रही है। मृतक पप्पू लोहरा पर 10 लाख रुपये का इनाम है, जबकि प्रभात लोहरा पर 5 लाख रुपये का इनाम है। दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी नक्सली संगठन का सुप्रीमो पप्पू लोहरा अपने दस्ते के साथ लोहरदगा और लातेहार की सीमा पर स्थित इचाबार जंगल में जमा हुआ है।इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया और इलाके की घेराबंदी की। इसी दौरान जंगल में नदी के किनारे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा और प्रभात लोहरा मारे गए। वहीं एक और नक्सली को गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया है। जबकि अन्य नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। इस मुठभेड़ में पुलिस जवान अवध कुमार को भी गोली लगी है। लातेहार सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। ग्रीन कॉरिडोर बना कर घायल जवान को रांची ले जाया गया है।

 सटीक सूचना के आधार पर लातेहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेजेएमपी सुप्रीमो समेत दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लातेहार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली पप्पू लोहरा समेत नक्सली संगठन के कई अन्य बड़े नक्सली इच्छाबार के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने चिह्नित स्थान को चारों तरफ से घेर लिया और छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया।

 घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू आईजी समेत पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। हालांकि पत्रकारों को घटनास्थल की ओर जाने से रोक दिया गया है। जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: