नवीन सरकार पर नौकरशाही का कब्जाः योगी आदित्यनाथ

  • May 23, 2024
Khabar East:Naukarsahi-Has-Kept-Naveen-Government-In-Custody-UP-CM-Yogi-Adityanath
भुवनेश्वर, 23 मई:

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने गुरुवार को आरोप लगाया कि नवीन पटनायक सरकार अब नौकरशाहों की हिरासत में है। इससे ओडिशा के लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।

 खुर्धा जिले के बानापुर में एक विशाल विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा- जब नौकरशाही किसी सरकार को अपने कब्जे में ले लेती है तो लोगों को परेशानी होने लगती है। ओडिशा के लोग भी ऐसी ही निराशाजनक स्थिति से गुजर रहे हैं। बानापुर विधानसभा क्षेत्र पुरी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है।  जहां 25 मई को मतदान होना है।

यूपी के मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को ही सरकार में शामिल किया जाना चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि बीजद सरकार ने ओडिया संस्कृति और परंपरा का अपमान किया है। इस सरकार ने स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती के हत्यारों को बचाने के साथ तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दिया है। ओडिशा में नवीन पटनायक जी की सरकार 'आयुष्मान भारत' लागू होने नहीं देना चाहती है।

पुरी श्रीमंदिर के रत्न भंडार की चाबियों की 'चोरी' को लेकर भी उन्होंने बीजद सरकार पर निशाना साधा।

योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए कहा कि लुटेरों की नजर न केवल यहां की जमीन और रेत पर है, बल्कि वे भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार को भी निशाना बना रहे हैं।

मोदी सरकार बिना किसी पूर्वाग्रह के सभी के विकास के लिए काम कर रही है। सबका साथ, सबका विकास' मोदी की विकास अवधारणा है।

सीएम योगी ने इस दौरान लोगों से ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की और कहा कि ऐसी ताकत दें कि ओडिशा के माफियाओं के खिलाफ भी यूपी जैसा ही बुलडोजर चल सके।

Author Image

Khabar East

  • Tags: