निरीक्षण भवनों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ई-आईबी पोर्टल लॉन्च

  • Jan 28, 2026
Khabar East:Odisha-Launches-e-IB-Portal-For-Online-Inspection-Bungalow-Booking
भुवनेश्वर,28 जनवरीः

ओडिशा के विधि, कार्य एवं आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बुधवार को लोक सेवा भवन में कार्य विभाग के अंतर्गत निरीक्षण भवनों (डाक बंगले) की बुकिंग के लिए ई-आईबी (e-IB) ऑनलाइन आवेदन प्रणाली का शुभारंभ किया।

यह नया डिजिटल प्लेटफॉर्म निरीक्षण भवनों की बुकिंग और आवंटन प्रक्रिया को सरल और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। पहले चरण में यह प्रणाली भुवनेश्वर, पुरी और कोणार्क में स्थित निरीक्षण भवनों को कवर करेगी।

 लॉन्च कार्यक्रम के दौरान मंत्री हरिचंदन ने कहा कि यह पहल बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाएगी। उन्होंने बताया कि ई-आईबी पोर्टल ([https://eibworks.odisha.gov.in/eIB/](https://eibworks.odisha.gov.in/eIB/)) मैनुअल प्रणाली से जुड़ी देरी को समाप्त करने में मदद करेगा और इससे सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता को भी लाभ मिलेगा। मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि इस प्रणाली को चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।

 इस अवसर पर कार्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार सिंह, ईआईसी-सह-विशेष सचिव इंजीनियर लक्ष्मी कांत पाढ़ी, मुख्य अभियंता (सिविल-सह-सड़क) इंजीनियर सत्यब्रत बेहरा, ओबीसीसी के प्रबंध निदेशक समीर होता, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी सुनील कुमार सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: