थाईलैंड में ओडिशा के प्रमोद भगत ने पैरा-बैंडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हासिल किया स्वर्ण पदक

  • Jul 30, 2018
Khabar East:Odishas-Pramod-Bhagat-Bags-Gold-In-Thailand-Para-Badminton-International-2018
थाईलैंड /भुवनेश्वर, 30 जुलाई:

ओडिशा के प्रमोद भगत ने थाईलैंड में आयोजित पैरा-बैंडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट 2018 में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

भगत ने अपने प्रतिद्वंदी भारतीय साथी मोनज सरकार को पुरुष एकल एसएल 3 श्रेणी में 21-18,21-9 से हारा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

प्रमोद भगत बरगढ़ जिले का रहने वाला है। सात वर्ष की उम्र में वह पोलियो से ग्रसित हो गया था। भगत राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार सन 2006 में पैरा बैंडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

भगत को लगातार कामयाबी मिलती गई और वह सन 2013 में जर्मनी में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप के डब्ल इवेंट में उसने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

भगत ने मई 2018 में तुर्की में आयोजित पैरा बैंडमिंटन चैम्पियशिप में कांस्य पदक हासिल किया।

भगत के साथ ओडिशा के दिलेश्वर राव, दिपारंजन एवं सुनिल प्रधान थाईलैंड में आयोजित पैरा-बैंडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: