पीएम मोदी ने कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर इंस्‍टीट्यूट का किया उद्घाटन

  • Jan 07, 2022
Khabar East:PM-Modi-inaugurates-Chittaranjan-National-Cancer-Institute-in-Kolkata
कोलकाता,07 जनवरीः

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने आज कोलकाता स्थित चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसका उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, देश के हर नागरिक तक उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य सुविधओं को मजबूत करने की दिशा में हमने एक और कमद बढ़ाया है। इससे उन गरीब और मध्‍यमवर्ग के परिवारों को फायदा मिलेगा, जिनका कोई अपना कैंसर से जूझ रहा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि साल की शुरुआत देश ने 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन से की थी। वहीं आज साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में ही, भारत 150 करोड़ वैक्सीन डोजेज़ का ऐतिहासिक मुकाम भी हासिल कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, अंधेरा जितना घना होता उजाला उतना ही अहम हो जाता है। चुनौतियां जितनी ज्‍यादा हों तो हौंसला उतना ही ऊंचा हो जाता है। लड़ाई जितनी कठिन हो अस्‍त्र-शस्‍त्र उतने ही जरूरी हो जाते हैं।  सरकार द्वारा अब तक पश्चिम बंगाल को भी कोरोना वैक्सीन की करीब-करीब 11 करोड़ डोज मुफ्त मुहैया कराई जा चुकी है। बंगाल को डेढ़ हजार से अधिक वेंटिलेटर, 9 हजार से ज्यादा नए ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए गए हैं। 49 PSA नए ऑक्सीजन प्लांट्स ने भी काम करना शुरू कर दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि, कैंसर की बीमारी तो ऐसी है जिसका नाम सुनते ही गरीब और मध्यम वर्ग हिम्मत हारने लगता था। गरीब को इसी कुचक्र, इसी चिंता से बाहर निकालने के लिए देश सस्ते और सुलभ इलाज के लिए निरंतर कदम उठा रहा है। बीते सालों में कैंसर के इलाज के लिए ज़रूरी दवाओं की कीमतों में काफी कमी की गई है। इस मौके पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं।

 इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे। इस दौरान राज्‍य की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की ओर चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे कैंपस के उद्घाटन पर केंद्र सरकार का धन्‍यवाद दिया और कहा कि इससे राज्‍य के कैंसर मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्‍होंने बताया कि इसके निर्माण में 25 फीसदी राज्‍य सरकार की हिस्‍सेदारी है।

 कोलकाता स्थित चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का यह परिसर 530 करोड़ रुपये की लागत से बना है। जिसमें से लगभग 400 करोड़ रुपया केंद्र और बाकी पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 75:25 के अनुपात में दिया गया है। इससे संस्थान से देश के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के कैंसर रोगियों को काफी सुविधा होगी। इस नए परिसर में 460 बिस्तरों वाला व्यापक कैंसर यूनिट है। जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: