ममता बनर्जी के वार्ड में कार्यालय खोलने की तैयारी में शुभेंदु अधिकारी

  • Mar 06, 2025
Khabar East:Shubhendu-Adhikari-preparing-to-open-office-in-Mamta-Banerjees-ward
कोलकाता,06 मार्चः

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर वाले 73 नंबर वार्ड में पार्टी कार्यालय खोलने की तैयारी कर रहे हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, इस योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है और 1 मई को इस कार्यालय का उद्घाटन हो सकता है। विशेष बात यह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के साथ-साथ तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी का दफ्तर और घर भी इसी वार्ड में स्थित है। साथ ही, ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी की पत्नी काजरी बनर्जी भी इसी वार्ड से कोलकाता नगर निगम की पार्षद हैं। ऐसे में शुभेंदु का इस वार्ड में कार्यालय खोलना भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल बढ़ा सकता है।

  भाजपा के एक स्थानीय नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ाई हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन शुभेंदु दा के नेतृत्व में हम पूरी ताकत से लड़ेंगे। हम उनके कार्यालय के उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं। इस घटनाक्रम के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि शुभेंदु अधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम के साथ-साथ भवानीपुर से भी चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि भाजपा के अंदरखाने में इस पर अभी तक कोई औपचारिक फैसला नहीं हुआ है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: