जाजपुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार घायल

  • Mar 06, 2025
Khabar East:Explosion-At-Illegal-Fireworks-Unit-In-Jajpur-Injures-Four
जाजपुर,06 फरवरीः

जाजपुर जिले के सदर थाना अंतर्गत जलापुरा गांव में गुरुवार को पटाखा निर्माण के दौरान हुए विस्फोट में चार लोग घायल हो गए।

घायलों में दो नाबालिग और दो बुजुर्ग शामिल हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए जाजपुर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, अवैध पटाखा फैक्ट्री पितबास पति के स्वामित्व वाले एक आवासीय घर से संचालित की जा रही थी। मालिक का बेटा भी पटाखा निर्माण में शामिल था।

108 एंबुलेंस के सहायक कान्हू चरण ने कहा कि हमें दोपहर के आसपास फोन आया और हम घटनास्थल पर पहुंचे। हमारे पहुंचने से पहले, गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया था। हमने अन्य दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

 इस बीच, चार घायलों में से एक की हालत बिगड़ने पर उसे एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: