सुदर्शन पटनायक ने रेत कलाकृति के जरिए नये उपराष्ट्रपति को दी बधाई

  • Sep 10, 2025
Khabar East:Sudarsan-Pattnaik-Congratulates-New-Vice-President-With-Stunning-Sand-Art
भुवनेश्वर, 10 सितंबरः

प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर सीपी राधाकृष्णन को भारत के नये उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देने के लिए एक शानदार रेत कला बनाई है।

इस रेत कला में सीपी राधाकृष्णन को दिखाया गया है और यह कलाकार की रचनात्मकता और कौशल का प्रमाण है।

पटनायक ने अपनी खूबसूरत कलाकृति ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, "श्री सीपी राधाकृष्णन जी को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई।"

 गौरतलब है कि एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की।

जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण हुए इस चुनाव में राधाकृष्णन के पक्ष में 452 सांसदों ने वोट दिया था।

Author Image

Khabar East

  • Tags: