बाढ़ प्रभावित इलाकों में रिलीफ वितरण के लिए तीन हेलीकॉप्टर रवाना, आकाश मार्ग से मुख्यमंत्री लेंगे स्थिति का जायजा

  • Oct 13, 2018
Khabar East:Three-helicopters-depart-for-relief-distribution-in-flood-affected-areas-review-of-situation-of-Chief-Minister-from-Akash-Marg
गंजाम, 13 अक्टूबरः

चक्रवाती तूफान तितली से प्रभावित इलाकों में आसमान से रिलीफ वितरण करने के लिए शनिवार को गंजाम के रंघेइलुंडा के पास तीन हेलीकॉप्टर तैनात किया गया। इन हेलीकॉप्टरों के जरिए रंघेइलुंडा के एयरस्ट्रिप से रिलीफ पैकटों को लेकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में वितरण किया जा रहा है। रिलीफ के प्रति पैकेट में 3 किलो चिड़वा, 500 ग्राम गुड़, कैंडल और माचिस है।

रिलीफ कार्य को शीघ्र करने के लिए प्रशासन की ओर से शुक्रवार से तैयारी शुरू कर दी गई थी। इससे पहले राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से रिलीफ वितरण के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की थी। जिसके बाद विशाखापट्टनम एयर बेस से तीन हेलीकॉप्टर को गंजाम पहुंचाया गया। चक्रवाती तितली के प्रभाव से हुई लगातार भारी बारिश की वजह से गंजाम, गजपति और रायगढ़ा जिले में ज्यादा नुकसान हुआ है। इन जिलों के कई इलाके पानी के घेरे में हैं।

दूसरी ओर तितली से प्रभावित इलाकों की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हेलीकॉप्टर के जरिए गंजाम, गजपति और रागयगढ़ा जिले का दौरा करेंगे। आकाश मार्ग से सीएम पटनायक बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति का समीक्षा करेंगे। इसी तरह सीएम पटनायक ने वित्त मंत्री शशिभूषण बेहरा और जनजातिय मंत्री रमेश चंद्र माझी को कंधमाल जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का संज्ञान लेने के लिए निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि चक्रवाती और बाढ़ के द्वारा हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक तीन सदसीय मंत्रिस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार राजस्व मंत्री महेश्वर मोहंती, शहरी विकास मंत्री निरंजन पुजारी और ऊर्जा मंत्री सुशांत सिंह को लेकर इस कमेटी का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कमेटी को गंजाम, गजपति और रायगढ़ जिले का दौरा कर राहत, बचाव और मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिया है।

Author Image

Khabar East