कल से तीन दिन तक राज्य में फिर लगातार बारिश की दस्तक

  • Oct 27, 2018
Khabar East:again-rainfall-knock-odisha-tomorrow
भुवनेश्वर, 27 अक्टूबरः

चक्रवाती तूफान तितली और फिर इसके प्रभाव से आए बाढ़ के जाने को कुछ दिन बीता की नहीं फिर से एक कम दबाव के प्रभाव से राज्य में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक एचआर विश्वास ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का क्षेत्र बना हुआ है। जो अगले 24 घंटे के भीतर कम दबाव का रूप में तब्दील हो जाएगा । जिसके प्रभाव से 28 से 30 अक्टूबर तक राज्य के तटीय इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।

विश्वास ने कहा कि कम दबाव के प्रभाव से राज्य के जगतसिंहपुर और केन्द्रापड़ा जिले में सबसे अधिक बारिश होगी। इस दौरान समुद्र अशांत रहेगा। जिसके मद्देनजर मछुआरों को समुद्र के अंदर नहीं जाने की चेतावनी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले चक्रवाती तूफान तितली और इसके प्रभाव से आए बाढ़ ने राज्य के कई जिलों को तबाह कर दिया था। राज्य के अलग-अलग स्थानों से 70 से अधिक लोगों को मौत हो गई, जबिक लोगों के संपत्तियों का भी नुकसान हुआ है।

Author Image

Khabar East