ओडिशा में शराब पीने से 52 लोगों की जान गई: आबकारी मंत्री

  • Mar 29, 2025
Khabar East:52-Lives-Lost-To-Alcohol-Consumption-In-Odisha-Excise-Minister
भुवनेश्वर,29 मार्चः

आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शनिवार को राज्य विधानसभा में बताया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में शराब पीने से राज्य में कुल 52 लोगों की जान गई थी।

बालेश्वर विधायक मानस कुमार दत्त के एक सवाल के जवाब में मंत्री हरिचंदन ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में 26 मार्च 2025 तक कुल 7,756.14 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व एकत्र किया गया।

 इसके अलावा, मंत्री हरिचंदन ने स्पष्ट किया कि बालेश्वर जिले में स्कूलों और मंदिरों के पास स्थित शराब की दुकानों को सरकारी आबकारी अधिनियम की धारा 26 के तहत अनुमति दी गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: