विधायक लोबिन हेंब्रम पर विधानसभा अध्यक्ष के न्यायाधीकरण में दलबदल का मामला दर्ज

  • Jun 25, 2024
Khabar East:A-case-of-defection-has-been-registered-against-MLA-Lobin-Hembram-in-the-tribunal-of-the-Speaker-of-the-Legislative-Assembly
रांची,25 जूनः

बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम के खिलाफ स्पीकर न्यायाधिकरण में संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत दल बदल का केस दर्ज कर लिया गया है। यह मामला झामुमो सुप्रीमो व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की लिखित शिकायत पर दर्ज कराया गया है। स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने लोबिन और झामुमो को पांच जुलाई तक अपना -अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है। दोनों ओर से पक्ष प्राप्त होने के बाद दलबदल के तहत स्पीकर न्यायाधीकरण में सुनवाई होगी। झामुमो सुप्रीमो व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की ओर से दो दिन पूर्व झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो को लोबिन के खिलाफ दलबदल के तहत कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया था।

  गौरतलब है कि नवंबर-दिसंबर 2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में लोबिन झामुमो के सिंबल पर निर्वाचित हुए, लेकिन उन्होंने बागी तेवर अपनाते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में अपने ही दल के प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ राजमहल सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़े। इस वजह से लोबिन को पार्टी से छह  साल के लिए निलंबित भी किया गया है। इन बातों का जिक्र शिबू सोरेन की ओर से लिखे पत्र में किया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: