शाह की मीटिंग से पहले कोलकाता में शुरू हुई 'फ्लैग फ्लाइट'

  • Aug 10, 2018
Khabar East:Before-the-meeting-of-Shah-Flag-Flight-started-in-Kolkata
कोलकाता,10 अगस्तः

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा होने वाली है। जहां अमित शाह की रैली होनी है उस इलाके में और वहां आसपास की सड़कें तृणमूल कांग्रेस के झंड़ों से पटी पड़ी हैं। अमित शाह की रैली कोलकाता में मायो रोड पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास होनी है। भले ही वहां मंच बीजेपी का लगाया जा रहा हो लेकिन पूरे इलाके में टीएमसी के ही झंडे नजर आ रहे हैं। मंच के आसपास भी टीएमसी के झंडों की बाढ़ सी आई हुई है। भले ही बीजेपी की रैली के लिए पूरी तेजी के साथ मंच तैयार किया जा रहा हो लेकिन तो टीएमसी के झंडे भ्रमित कर देते हैं कि यहां बीजेपी की रैली होने वाली है या टीएमसी की। इस बारे में टीएमसी के युवा नेता कुमार राहा से  बताया कि "हम 15 अगस्त की तैयारी के मद्देनजर सभी इलाकों को तृणमूल के झंडों और हमारी नेता ममता बनर्जी के पोस्टरों से सजा रहे हैं। इसमें अमित शाह की मीटिंग का कोई मामला नहीं है। वहीं इस बारे में बंगाल बीजेपी के महासचिव राजू मुखर्जी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि वे अमित शाह का स्वागत कर रहे हैं, ऐसा उन्होंने पश्चिमी मदिनीपुर और पुरुलिया में भी किया था, यह अच्छी अनुभूति दे रहा है कि ममता बनर्जी की पार्टी अमित शाह का स्वागत कर रही है। यह टीएमसी की रणनीति है कि वह अपने झंडों के जरिए इलाके में अपना दबदबा दिखाए इसलिए अब बीजेपी मायो रोड पर अपने झंडे लगाने की तैयारी में है। जिसके बाद बीजेपी की रैली के इस इलाके में दोनों पार्टियों के बीच 'फ्लैग वॉर' होने की पूरी उम्मीद है। इस झंडे की राजनीति ने अमित शाह की मीटिंग से पहले ही कोलकाता का सियासी पारा ऊपर चढ़ा दिया है। यह सब 16 जुलाई को पश्चिमी मदिनीपुर में प्रधानमंत्री की रैली के वक्त से शुरू हुआ था। उस समय जिस रास्ते से होकर पीएम मोदी को रैली स्थल पहुंचना था वहां भी तृणमूल कांग्रेस के झंडे लहर रहे थे जिसके बाद पीएम मोदी ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि उन्हें खुशी है कि मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। उस वक्त टीएमसी का कहना था कि उन्होंने अपने शहीदों की याद में होने वाली रैली की तैयारी के लिए झंडे लगाए थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: