बजट में बिहार की बल्ले-बल्ले, वित्तमंत्री ने खोला पिटारा

  • Feb 01, 2025
Khabar East:Bihar-is-in-luck-in-the-budget-Finance-Minister-opened-the-box
पटना,01 फरवरीः

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बजट (2025-26) में  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य के लिए छप्परफाड़ ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जो बेहद ही अहम है। बिहार को क्या कुछ खास मिला है-

 बिहार के लिए मखाना बोर्ड के गठन का एलान बिहार के किसानों को सरकार बीज मुहैया कराएगी। बिहार में फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट बनेगा। बिहार में नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा। मिथिलांचल के किसानों को विशेष पैकेज दिया जाएगा। पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगी। बिहार में दाल उगाने वालों को विशेष पैकेज दिया जाएगा। आईआईटी पटना में हॉस्टल बनेगा। बोधगया को विकसित किया जाएगा। बिहार में नई नहर योजना को मंजूरी दी जाएगी। कोसी, मिथिला को बड़ी सौगात बिहार में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाएंगे। वेस्टर्न कोसी कनाल प्रोजेक्ट को वित्तीय मदद कोसी कनाल से 50 हजार हेक्टेयर में सिंचाई मिथिलांचल के लिए सिंचाई योजना।

Author Image

Khabar East

  • Tags: