पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पंचायत प्रमुख बप्पा मंडल के घर के बाहर एक रंगीन कागज में लिपटा मिठाई का डिब्बा रखा मिला। परिवार को शक हुआ, और जब उन्होंने इसे खोला, तो अंदर दो जिंदा बम मिले। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पंचायत प्रमुख बप्पा मंडल ने आशंका जताई कि यह राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की ओर से धमकी देने की कोशिश हो सकती है। हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि इस तरह के प्रयासों से उन्हें डराया नहीं जा सकता। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बम किसने और क्यों भेजा।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत फैल गई है। कई लोगों को 90 के दशक की कुख्यात ‘पार्सल बम संस्कृति’ की याद आ रही है, जब बंगाल में डाक के जरिए बम भेजे जाते थे और उन्हें खोलते ही विस्फोट हो जाता था। ऐसी ही एक घटना में मालदा जिले में एक स्कूल शिक्षिका की हत्या कर दी गई थी।पुलिस का कहना है कि वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोषियों का पता लगाया जाएगा।