कोलकाता में भी प्लाज्मा थेरेपी से होगा कोरोना मरीजों का इलाज

  • Jul 05, 2020
Khabar East:Corona-patients-will-be-treated-with-plasma-therapy-in-Kolkata-too
कोलकाता,05 जुलाईः

देशभर में लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए दुनिया के कई देशों में वैक्सीन की खोज की जा रही है, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है। कोरोना पर काबू पाने के लिए प्लाज्मा थेरेपी से देश में इलाज सफल हुआ है। देश के कई राज्यों में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमितों का इलाज हो रहा है। बंगाल में भी अब कोरोना के गंभीर मामलों से निपटने को प्लाज्मा थेरेपी का सहारा लिया जाएगा। कोलकाता के ईएम बाईपास स्थिति एक प्राइवेट अस्पताल ने प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना के मरीजों का इलाज करने का फैसला लिया गया है। उक्त अस्पताल की तरफ से एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। शनिवार को मेडिका अस्पताल की तरफ से एक बयान में कहा गया कि जल्द की कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का सहारा लिया जाएगा। इसी बीच प्लाज्मा थेरेपी से इलाज के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। बता दें कि कोरोना संक्रमितों का इलाज मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भी किया जा रहा है। अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए कुल 92 बेड हैं।

 उल्लेखनीय है कि मेडिका प्रबंधन ने महामारी के दौरान राज्य सरकार को सभी प्रकार की सहायता की बात कही है। यहां तक ​​कि इस निजी अस्पताल में कोरोना टेस्ट की लागत को और कम कर दिया गया है। गौरतलब हो कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों का आंकड़ा 21,231 पर पहुंच गया है। इस समय 6,329 सक्रिय केस हैं, तो अब तक 14,166 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्‍चार्ज हो चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस की बीमारी से मरने वालों को आंकड़ा 736 पर पहुंच गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: