ममता सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम की बेटी को ईडी ने भेजा नोटिस

  • Feb 22, 2021
Khabar East:ED-sent-notice-to-Mamta-government-minister-Firhad-Hakims-daughter
कोलकाता,22 फरवरीः

विधानसभा चुनाव के पहले राज्य में जारी सियासत के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेट्रो डेयरी घोटाले के मामले में राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम की बेटी प्रियदर्शिनी को नोटिस भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक खाते के लेनदेन में कई विसंगतियां हैं। जिसके कारण उन्हें तलब किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, प्रियदर्शिनी के घर नोटिस भेजा गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, मेट्रो डेयरी के पैसों का घोटाला हुआ है। जबकि प्रियदर्शिनी के पति यासिर हैदर एक से अधिक बार विदेश गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह धन विदेशों में तस्करी किया गया है।

  ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के लिए यह नोटिस भेजी गई है। किसके जरिए पैसों की तस्करी की गई, इसकी जांच की जा रही है। प्रियदर्शिनी को इसी सप्ताह ईडी अधिकारियों के सामने पेश होना है। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तमाम घोटालों में शामिल लोगों पर एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

 कोयला तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को भी बीते कल सीबीआई ने नोटिस भेजा। इसी बीच अब ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम की बेटी को ईडी ने नोटिस भेजा है जिसे लेकर सियासत गरमा गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: