गांजा तस्करी का पर्दाफाश, 32 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

  • Nov 13, 2025
Khabar East:Ganja-smuggling-busted-smuggler-arrested-with-32-kg-of-ganja
सिलीगुड़ी,13 नवंबरः

प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सब्जी की आड़ में होने वाली गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में अभियान चलाकर एक युवक को 32 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम शशि कर है। वह सिलीगुड़ी के बाघाजतिन कॉलोनी का निवासी है। प्रधान नगर थाना थाना प्रभारी वासुदेव सरकार की टीम को गुप्त सुचना मिली थी कि सिलीगुड़ी के रास्ते मादक पदार्थ की तस्करी होने वाला है। जिसके बाद पुलिस टीम ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान आरोपित शशि कर की सब्जियों से भरी बैग की तलाशी ली गई। सब्जियों के दो बैग से पांच पैकेट गांजा बरामद किया है। जिसका वजन करीब 32 किलो है। जिसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपित कूचबिहार से गांजा लाकर कोलकाता भेजने की कोशिश कर रहा था। प्रधान नगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: