हावड़ा जिले में डोमजूर थाना अंतर्गत पार्वतीपुर शेखपारा इलाके में एक युवती ने अपने प्रेमी का गुप्तांग काट डाला। पुलिस आरोपित युवती को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है। गंभीर रूप से घायल युवक का कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल युवक का नाम शेख आसिफ (24) है। उसका 20 वर्षीय सुमैया खातून से प्रेम संबंध था। बीच में दोनों के बीच मनमुटाव हुआ था लेकिन बाद में दोनों का रिश्ता ठीक हो गया था। सुमैया ने शनिवार रात आसिफ को शेखपाड़ा बुलाया। आरोप है कि उसने ने आसिफ को पेड़ से बांध दिया और उसके प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से वार किया। इसमें आसिफ के लिंग का आधा हिस्सा कट गया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर सुमैया को डोमजूर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का शुरुआती अंदाजा यही है कि सुमैया अकेली नहीं थी, उसके साथ कोई और भी था। 20 साल की लड़की के लिए अकेले ऐसा करना संभव नहीं है। माना जा रहा है कि प्यार में किसी अनबन के चलते युवती ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है।