शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी

  • Mar 06, 2025
Khabar East:Increase-in-dearness-allowance-of-government-employees
रायपुर,06 मार्चः

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य शासन के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। वित्त विभाग ने आज महंगाई भत्ते के पुनरीक्षित दर के लिए आदेश जारी कर दिया है। विभाग ने सभी विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर महंगाई दर 1 मार्च से लागू करने आदेश जारी किया है। बता दें, 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ के बजट में इसकी घोषणा की थी, जिसका आदेश आज जारी किया गया है।

 वित्त विभाग ने छठवें वेतनमान में 1 मार्च 2025 से 7% की वृद्धि की है। वहीं सातवें वेतनमान में 1 मार्च 2025 से महंगाई भत्ता 3% की वृद्धि की है। इस वृद्धि के बाद प्रदेश में सातवें वेतन मान का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत पहुंच गया है। जबकि छटवें वेतन मान में महंगाई भत्ता 246 प्रतिशत पहुंच गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: