सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के पार्षद दिलीप बर्मन अपने ही बोर्ड के मेयर की जमकर आलोचना करते नजर आए। उन्होंने कहा कि मेयर काम के लिए नहीं बल्कि सिर्फ नाम के लिए है। बताया गया है कि 46 नंबर वार्ड के पवित्रो नगर इलाके का रास्ता लंबे समय से जर्जर पड़ा हुआ है। बारिश के मौसम में यह रास्ता नदी में तब्दील हो जाता है। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। इधर, लंबे समय से जर्जर सड़क की निर्माण कार्य के लिए कोई पहल न होने के बाद पार्षद दिलीप बर्मन अपने ही बोर्ड के मेयर गौतम देव पर गुस्सा हो गये। पार्षद ने गौतम देव पर काम का नहीं बल्कि सिर्फ नाम का मेयर होने का आरोप लगाया। पार्षद ने कहा कि गौतम देव दिखाने के लिए ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम चला रहे है। एक वर्ष में ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में तीन बार मेयर गौतम देव को बदहाल रास्ते की शिकायत की जा चुकी है। लेकिन काम के नाम पर सिर्फ सड़क का नापी ही हो सका। आगे उन्होंने कहा कि ‘टॉक टू मेयर’ में शिकायत के बाद भी काम नहीं हो रहा है। इसलिए मेयर को यह प्रोग्राम बंद कर देना चाहिए। दिलीप बर्मन ने मेयर गौतम देव पर हिटलर शाही का भी आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि बोर्ड मीटिंग में किसी भी एमएमआईसी या पार्षद को कुछ बोलने नहीं दिया जाता है। नगर निगम में मेयर जो बोलेगें, वहीं होता है। पार्षद इतने में ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सड़क का काम करने वाली दो तीन संस्था का नगर निगम के पास करोड़ों रूपये बकाया पड़ा हुआ है।
वहीं, रुपये न मिलने के कारण यह संस्था सड़क निर्माण के लिए काम नहीं कर रही है। यह सब मेयर गौतम देव की देन है। एक तरफ मेयर के खिलाफ उनके की बोर्ड के पार्षद द्वारा तीखी आलोचना करने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। वहीं, दूसरी तरफ इस विषय पर मेयर गौतम देव ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।