पहलगाम आतंकी हमले के आरोपियों को सजा जरूर मिलेगी। सीएम विष्णुदेव साय ने एक बार फिर अपनी ये बात दोहराई। सीएम साय ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के परिवार को सरकार की तरफ से मदद का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि दिनेश मिरानिया के परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। सीएम साय ने दिनेश मिरानिया के परिवार को आर्थिक सहायता की घोषणा के बारे में अपने एक्स पोस्ट पर भी शेयर किया। उन्होंने लिखा" पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया जी की हत्या अत्यंत पीड़ादायक है। यह अपूरणीय क्षति है। राज्य सरकार स्व. श्री दिनेश मिरानिया जी के शोकाकुल परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता देगी। पूरा प्रदेश इस दुःखद घड़ी में उनके परिवार के साथ है। जिन आतंकवादियों ने इस घृणित कार्य को अंजाम दिया है उन्हें सजा अवश्य मिलेगी।
"22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया भी शामिल थे। 26 अप्रैल को रायपुर में दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार हुआ जिसमें सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और पूरी साय कैबिनेट शामिल हुई। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और राज्यपाल रमेन डेका ने भी दिनेश मिरानिया के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।