बिल्डिंग के नीचे लगी भीषण आग, 5 गाड़ियां और 1 साइकिल जलकर खाक

  • Nov 02, 2024
Khabar East:A-huge-fire-broke-out-under-the-building-5-vehicles-and-1-bicycle-burnt-to-ashes
दुर्ग,02 नवंबरः

भिलाई के सेक्टर 2 के सड़क 16 की एक बिल्डिंग के नीचे आज सुबह तड़के भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस आगजनी में 5 गाड़ियां और 1 साइकिल जलकर खाक हो गई। आग की यह घटना सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुई, जब पास के एक बीएसपी कर्मी ने ड्यूटी पर जाते समय नीचे जलती हुई गाड़ियों को देखा और तत्काल आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। आगजनी की सूचना मिलते ही लोगों ने फौरन बाहर आकर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया। बीएसपी की फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ियां और साइकिल पूरी तरह से जल चुकी थी। आग की लपटें पास के चार क्वार्टर तक पहुंच गई और नीचे लगे मीटर व बिजली के कनेक्शन वाले स्थान पर शॉर्ट सर्किट के कारण पूरा केबल जलकर राख हो गया।

 लोगों का कहना है कि यह घटना किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगाए जाने के कारण हुई हो सकती है। हालांकि, भट्टी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह घटना शॉर्ट सर्किट से हुई या फिर किसी ने जानबूझकर शरारत की है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: