डीएम के विदाई समारोह में भावुक हुईं विधायक

  • Nov 02, 2024
Khabar East:MLA-became-emotional-during-DMs-farewell-ceremony
नवादा,02 नवंबरः

नवादा के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों द्वारा आयोजित नवादा के निवर्तमान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के सम्मान सह विदाई समारोह में स्थानीय विधायक विभा देवी ने उनके सफलतम कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए स्वस्थ दीर्घायु एवं क्रियाशील रहने की कामना की। इस मौके पर अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए विधायक विभा देवी ने आशुतोष कुमार वर्मा को सेवानिवृति के पश्चात् और अधिक सक्रिय रहने की कामना की और कहा कि नवादा वासियों की शेष अपेक्षाएं भी पूरा करने के लिए आप हमेशा क्रियाशील रहेंगे। उन्होंने नवादा विधानसभा क्षेत्र वासियों की ओर से शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जाहिर की कि मेरे द्वारा प्रस्तावित कई लंबित योजनाओं पर निवर्तमान जिलाधिकारी की निगाह बनी रहेगी।

 आशुतोष कुमार वर्मा ने भी नवादा विधायक विभा देवी की सहजता, निष्ठा और समर्पण का जिक्र करते हुए कहा कि मैं सेवानिवृत जरूर हुआ हूं लेकिन उत्तरदायित्व का बोध हमेशा बना रहेगा और नवादा के लिए काम करने के बहुत सारे साधन उपलब्ध हैं, जिसका उपयोग कर नवादा वासियों के लिए काम करता रहूंगा। उन्होंने इस संदर्भ में कई लंबित और अनुशंसित योजनाओं का जिक्र करते हुए उसे पूरा करने की दिशा में कार्य करते रहने का भरोसा दिया। विधायक ने वर्तमान प्रभारी जिलाधिकारी को भी शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: