भुवनेश्वर में ज्वैलरी दुकान में लूट, बदमाशों ने जाते-जाते मालिक पर दाग दी गोली

  • Mar 16, 2022
Khabar East:Miscreants-Loot-Bhubaneswar-Jewellery-Shop-Fire-At-Owner
भुवनेश्वर,16 मार्चः

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके जांला में बुधवार को दिनदहाड़े दो अज्ञात बदमाशों ने एक आभूषण की दुकान से करीब 20 लाख रुपये के गहने कथित रूप से लूट लिए और मालिक पर गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि पीड़ित बाल-बाल बच गया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

 जानकारी के अनुसार लूट की घटना दोपहर करीब दो बजे हुई। दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचे। वे तुरंत दुकान में घुसे और मालिक के चेहरे पर केमिकल का छिड़काव कर दिया।

 कीमती सामान लूटने के बाद उन्होंने दुकानदार को बंदूक की नोक से पहले धमकाया। दोनों जब बाइक से भागने लगे तो मालिक ने उन्हें रोकने की कोशिश की इस पर उन्होंने गोली चला दी।

हालांकि अपराधियों ने मोटरसाइकिल स्टार्ट करने में थोड़ी दिक्कत आई लेकिन बाद में वे वाहन लेकर भागने में सफल रहे।

बाद में पीड़ित ने बताया कि लुटेरों ने मेरे चेहरे पर केमिकल का छिड़काव कर दिया जिसके बाद मेरी आंखों में गंभीर जलन होने लगी। पहले मैंने उन्हें बांस से मारकर रोकने की कोशिश की। उनमें से एक ने मुझ पर गोलियां चला दीं। उन्होंने मेरी दुकान से करीब 20 लाख रुपये के जेवर लूट लिए हैं। मैं अब दोबारा दुकान खोलने को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। इसलिए मैंने अब हमेशा के लिए दुकान बंद करने का फैसला किया है।

इधर, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज वाली हार्ड ड्राइव को जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है  कि लुटेरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: