पटना में खतरे के निशान से ऊपर बह रही पुनपुन नदी, गंगा और सोन नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा

  • Aug 16, 2020
Khabar East:Water-level-of-Punpun-river-Ganga-and-Son-river-flowing-above-danger-mark-in-Patna-is-also-increasing-rapidly
पटना,16 अगस्तः

बिहार की राजधानी पटना में पुनपुन नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है। नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 50 सेंटीमीटर बढ़ गया। पटना के श्रीपालपुर में पुनपुन नदी खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। इसके अलावा पटना सहित पूरे प्रदेश में गंगा और सोन नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश की नदियों की रफ्तार पर ब्रेक के बाद भी 10 नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। गंगा नदी इलाहाबाद से ही उफान पर है। इसका जलस्तर बक्सर से भागलपुर तक बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में गंगा नदी बक्सर में 35 सेंटीमीटर, पटना के दीघा में 30 सेंटीमीटर, गांधीघाट में 22, सेंटीमीटर, हाथीदह में 14 सेंटीमीटर के साथ ही मुंगेर में 7 और भागलपुर में 3 सेंटीमीटर बढ़ी है। इधर, बागमती सीतामढ़ी के ढेंग, सोनाखान, कटौंझा और मुजफ्फरपुर के बेनीबाद व दरभंगा के हायाघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसी तरह बूढ़ी गंडक मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर, समस्तीपुर, रोसड़ा व खगड़िया में लाल निशान के ऊपर है।अधवारा और खिरोई दरभंगा में खतरे से निशान के ऊपर है। यही हाल घाघरा का है। यह सीवान में खतरे के निशान से ऊपर है। गंडक गोपालगंज में, कमला बलान मधुबनी में, महानंदा पूर्णिया में और कोसी सुपौल, सहरसा, खगड़िया और भागलपुर में खतरे के निशान से ऊपर है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: