आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड आ रहे हैं। पीएम गढ़वा की धरती से चुनावी बिगुल फुकेंगे। इसको लेकर भाजपा से लेकर जिला प्रशासन तक अपने अपने तैयारी में लगे हुए हैं।शहर के चेतना के इसी विशाल मैदान में चार नवंबर को पीएम मोदी की सभा होगी। वे लगभग साढ़े 11 बजे मैदान में पहुँचेंगे और लगभग एक घंटे तक यहां रुकेंगे। इसको लेकर तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है। सभा स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। सभा स्थल पर बड़े बड़े हैंगर लगाए जा रहे हैं ताकि जो भीड़ उमड़ेगी उसमें आ सके। वहीं सभा स्थल से कुछ दूरी पर अस्थायी हेलीपेड का निर्माण कराया जा रहा है। पूरे सभा स्थल को बल्ली के सहारे घेरा जा रहा है। एसपीजी की टीम गढ़वा पहुंच कर सभा स्थल के हर ओर नजर रखे हुए हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर डीसी,एसपी और एसपीजी के अधिकारियों की एक लम्बी बैठक देर रात तक चली। इसमें एसपीजी की टीम ने जिला प्रशासन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एक टीम बनाकर सभी अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण भी किया। डीसी और एसपी ने कहा कि हमलोग पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर रहे हैं। वे चार नवंबर को गढ़वा आएंगे। चुनाव आयोग के शर्त के अनुसार हम सारी तैयारी कर रहे हैं। आज एसपीजी की टीम भी आ गई है। सारी बारीकीयों पर नजर रखी जा रही है।