पीएम मोदी 17 सितंबर को सुभद्रा योजना का करेंगे शुभारंभः प्रभाति परिड़ा

  • Jul 03, 2024
Khabar East:PM-Modi-To-Roll-Out-Subhadra-Yojana-On-Sept-17-Dy-CM-Parida
भुवनेश्वर, 03 जुलाई:

उप मुख्यमंत्री प्रभाति परिड़ा ने मंगलवार को दोहराया कि भाजपा सरकार द्वारा वादा किया गया प्रमुख कार्यक्रम सुभद्रा योजना निश्चित रूप से नई सरकार के गठन के 100 दिनों के भीतर ही क्रियान्वित की जाएगी। महिला एवं बाल कल्याण विभाग का प्रभार संभाल रही उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर ओडिशा आएंगे और इस योजना की शुरुआत करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार बाकायदा अधिसूचना जारी करेगी। लोगों को इस संबंध में किसी भी अफवाह पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

 गौरतलब है कि भाजपा ने सरकार बनने पर महिलाओं को 50,000 रुपये के नकद वाउचर प्रदान करने के लिए सुभद्रा योजना शुरू करने का वादा किया था। पार्टी ने 12 जून को सरकार बनाई और इस प्रकार, 100 दिनों के भीतर इस योजना को शुरू करने की तैयारी कर रही है।

ओडिशा को केंद्र से मिलेंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें, ‘मो बस’ का बदलेगा नाम

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और सेवा अभियान की शुरुआत के दिन इस बहुप्रतीक्षित योजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य का दौरा करेंगे और महिलाओं की मौजूदगी में इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: