केंदुझर में जगन्नाथ मंदिर में चोरी, लाखों के आभूषण और नकदी गायब

  • Jan 30, 2026
Khabar East:Jagannath-Temple-In-Keonjhar-Burgled-Valuables-Worth-Lakhs-Looted
भुवनेश्वर,30 जनवरीः

 केंदुझर जिले के घासीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलबहाली गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। मंदिर से कीमती आभूषण और नकदी चुरा ली गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, चोर भगवान जगन्नाथ, लक्ष्मी और बिमला की मूर्तियों से सोने-चांदी के आभूषणजिनमें मुकुट और अन्य सजावटी सामान शामिल हैंले उड़े। इसके अलावा, दान पेटियों में रखी लाखों रुपये की राशि भी चोरी कर ली गई।

 इधर, पुलिस ने इस चोरी की जांच शुरू कर दी है, जिसे हाल के दिनों में मंदिरों में हो रही चोरी की श्रृंखला से जोड़कर देखा जा रहा है।

 मंदिर परिसर के आसपास सीसीटीवी कैमरों की कमी के कारण आरोपियों का पता लगाने में अधिकारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: