जलपाईगुड़ी में 50 लाख नगदी बरामदगी को लेकर ममता ने भाजपा पर बोला हमला

  • Dec 05, 2022
Khabar East:Mamata-attacks-BJP-over-Rs-50-lakh-cash-recovery-in-Jalpaiguri
कोलकाता, 05 दिसंबरः

जलपाईगुड़ी में बिहार नंबर की एक गाड़ी से 50 लाख रुपये नगदी बरामदगी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। दूसरे राज्य की गाड़ी से नगदी की बरामदगी को आधार बनाकर सोमवार को ममता ने दिल्ली जाने से पहले कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से पश्चिम बंगाल में रुपये की तस्करी हो रही है। उन्होंने कहा कि मनी गूंस एंड गंस फॉर बीजेपी। यानी भाजपा के लिए रुपये, गुंडे और बंदूक ही एकमात्र आधार है। दरअसल जलपाईगुड़ी में बिहार नंबर की गाड़ी से 94 बंडल नोट बरामद हुए। गाड़ी के टायर में रुपये छिपाकर लाए गए थे। इसे लेकर ममता ने सोमवार को दावा किया कि ये रुपये हवाला के हैं और भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने ही मंगाया है। हालांकि किस आधार पर मुख्यमंत्री यह बात कह रही थीं यह उन्होंने नहीं बताया।

 उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि वे सबसे अधिक रुपये, गुंडे और बंदूक ला रहे हैं। केंद्रीय बलों के सहयोग से यह सब कुछ हो रहा है। मैं भाजपा नेताओं से कहूंगी कि मुझसे लड़ना है तो राजनीतिक तौर पर लड़िए। सत्ता बल से नहीं। उल्लेखनीय है कि रविवार दोपहर के समय जलपाईगुड़ी के बानरहाट इलाके में नाका चेकिंग अभियान के दौरान गाड़ी से ये रुपये बरामद हुए थे। पांच लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: