खंडगिरी पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर तथा दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरुण पात्र (डुमडुमा), शक्ति नारायण नंद (गंडमुण्डा), जगन्नाथ साहू उर्फ जग्गा और दशरथी दलाई (दोनों रघुनाथ नगर) के रूप में हुई है।
सूचना के आधार पर आईआईसी अभिमन्यु दास के नेतृत्व में खंडगिरी पुलिस टीम ने एम्स रोड स्थित मां भुआसुनी मंदिर के पास और काजू जंगल क्षेत्र में छापेमारी की। आरोपियों को ब्राउन शुगर की कथित तस्करी करते वक्त पकड़ा गया।
भुवनेश्वर सब-डिवीजन-3 के एसीपी तापस चंद्र प्रधान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। अरुण पात्र और जगन्नाथ साहू एनडीपीएस मामलों से जुड़े हुए हैं, जबकि दशरथी दलाई पहले एक लूट के मामले में दोषी ठहराया जा चुका है। जब्त ब्राउन शुगर का वजन 20 ग्राम है, और तस्करी में उपयोग की गई दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं।