भुवनेश्वर स्थित राजभवन और पुरी स्थित राजभवन का नाम आधिकारिक रूप से बदलकर क्रमशः लोक भवन, भुवनेश्वर और लोक भवन, पुरी कर दिया गया है। यह बदलाव सोमवार से प्रभावी हो गया।
राज्यपाल सचिवालय, ओडिशा द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राजभवन, भुवनेश्वर और राजभवन, पुरी का नाम बदलकर क्रमशः लोक भवन, भुवनेश्वर और लोक भवन, पुरी किया जाता है। यह परिवर्तन 1 दिसंबर 2025 से सभी आधिकारिक प्रयोजनों के लिए प्रभावी रहेगा।
यह बदलाव केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार किया गया है। गृह मंत्रालय ने देशभर के राजभवनों का नाम लोक भवन और राज निवास का नाम लोक निवास (उप राज्यपाल के आधिकारिक निवास) करने के निर्देश जारी किए हैं।