अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतरी यात्रियों से भरी बस

  • Mar 16, 2025
Khabar East:A-bus-full-of-passengers-went-out-of-control-and-landed-on-the-road
कोरबा,16 मार्चः

पेंड्रा से कोरबा आ रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेतों में उतर गई। अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई और बस में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों के अनुसार, बस जडगा के पास पहुंची थी, तभी उसका पट्टा अचानक टूट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेतों में चली गई।

 हालांकि, बस पलटने से बच गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बस में बड़ी संख्या में महिलाएं और छोटे बच्चे सवार थे। इस दुर्घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें कोरबा पहुंचाने के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की गई।

Author Image

Khabar East

  • Tags: