बिहार के चर्चित आईपीएस शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा

  • Sep 19, 2024
Khabar East:Bihars-famous-IPS-Shivdeep-Lande-resigned
पटना,19 सितंबरः

बिहार कैडर के चर्चित आईएपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में शिवदीप की पोस्टिंग आईजी पूर्णिया रेंज के पद पर हुई थी। शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है। शिवदीप लांडे ने कहा, 'मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी।'

 शिवदीप लांडे वैसे तो बिहार कैडर के आईपीएस अफसर हैं, लेकिन वह महाराष्ट्र में भी तैनात रहे हैं। शिवदीप लांडे जब बिहार में एसटीएफ के एसपी के पद पर तैनात थे, तब उनका तबादला महाराष्ट्र कैडर के लिए हो गया था। बिहार वापसी तक वह महाराष्ट्र एटीएस में डीआईजी के पद पर पहुंच चुके थे।

 मूल रूप से महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले शिवदीप वामनराव लांडे का बचपन दुश्वारियों में गुजरा है। उनके पिता एक गरीब किसान थे। शिवदीप लांडे दो भाइयों में बड़े हैं। उनकी परवरिश बेहद मुश्किल हालातों में हुई थी। स्कॉलरशिप की मदद से शिवदीप लांडे ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बाद में यूपीएससी टॉप किया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: