सीएम माझी ने बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर जताया दुख

  • Nov 24, 2025
Khabar East:CM-Majhi-Mourns-Dharmendras-Passing-Lauds-His-Timeless-Legacy
भुवनेश्वर,24 नवंबरः

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी और उनके निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर धर्मेंद्र की शानदार परफॉर्मेंस और करिश्माई मौजूदगी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी विरासत कलाकारों और सिनेमा प्रेमियों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

माझी ने धर्मेंद्र के परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं जताईं और उनकी आत्मा की शांति की कामना की।

सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि महान एक्टर श्री धर्मेंद्र जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने अपनी अलग-अलग तरह की परफॉर्मेंस और करिश्माई मौजूदगी से दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उनकी विरासत कलाकारों और सिनेमा प्रेमियों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले।

Author Image

Khabar East

  • Tags: