सागौन प्लांटेशन की देखभाल की राशि की बंदरबाँट से भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के सरकारी दावों की पोल खुली : भाजपा

  • May 24, 2020
Khabar East:Government-claims-of-corruption-free-state-exposed-due-to-monkey-funding-of-teak-plantation-BJP
रायपुर।

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक शिवरतन शर्मा ने राज्य के वन विकास निगम में सागौन प्लांटेशन और वृक्षारोपण क्षेत्र की देखभाल के नाम पर स्वीकृत राशि में हुई बंदरबाँट के लिए प्रदेश सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि एक ओर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के ढोल पीट रही है, वहीं दूसरी ओर उसकी नाक के नीचे भ्रष्टाचार का यह खुला खेल चल रहा है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्री शर्मा ने कहा कि राजनांदगाँव के पानाबरस परियोजना मंडल ने मोहला परिक्षेत्र में कक्ष क्रमांक पीएफ/783 कूप 8 में नेट 40 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक वृक्षारोपण (आईपीजी) के तहत सन 2018 में एक लाख पौधे रोपकर सागौन प्लांटेशन का काम कराया था जिसमें मैदानी स्तर पर इस प्लांटेशन की देखभाल के लिए स्वीकृत लाखों रुपए की बंदरबाँट कर भारी घोटाले को अंजाम देने की शिकायतें प्रकाश में आ रही हैं। श्री शर्मा ने बताया कि जब स्वीकृत राशि का वास्तविक मूल्यांकन हुआ तब इस भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ हुआ। इस प्लांटेशन के 90 फीसदी जीवित सागौन पौधों में से अब महज 30 फीसदी पौधों के जीवित होने की जानकारी प्रकाश में आई है। हालाँकि वन विकास निगम ने इस भ्रष्टाचरण को काफी गंभीरता से लेते हुए संबंधित जिम्मेदार लोगों को नोटिस जारी किया है, लेकिन अब इसमें एक-दूसरे को बचाने और पूरे मामले में लीपापोती के प्रयास शुरू हो गए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि वन विकास निगम इस मामले में सख्त कार्रवाई कर दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करे और शासन को हुए नुकसान की पूरी भरपाई इन दोषियों से की जाए। भ्रष्टाचार और बंदरबाँट के इस प्रकरण की जाँच से कई सफेदपोश बेनक़ाब हो जाएंगे। आला स्तर पर मिलीभगत से किए गए इस घोटाले की गंभीरतापूर्वक जाँच कर प्रदेश सरकार सभी दोषियों पर कार्रवाई करे।

----------------

Author Image

Khabar East

  • Tags: